सपोर्टेड क्षेत्र
चुनिंदा Chromecast डिवाइस पर Netflix उन सभी क्षेत्रों में चलाया जा सकता है, जहां डिवाइस और Netflix सर्विस उपलब्ध है. अपने Chromecast को शुरू करने और इसे अपने टीवी के साथ-साथ वाय-फ़ाय नेटवर्क से कनेक्ट करने में मदद पाने के लिए support.google.com/chromecast देखें.
नेविगेशन
Chromecast और Chromecast Ultra के ज़रिए आप Android मोबाइल डिवाइस, Apple मोबाइल डिवाइस या कंप्यूटर पर Google Cast एक्सटेंशन वाले Chrome ब्राउज़र से अपने Netflix एक्सपीरियंस को कंट्रोल कर सकते हैं.
Chromecast with Google TV रिमोट कंट्रोल के साथ आता है और Google Assistant से Netflix खोलने और टीवी शो या फ़िल्में चलाने के लिए वॉइस-एक्टिवेटेड कंट्रोल को सपोर्ट करता है.
डिवाइस कम्पैटिबिलिटी
Chromecast को इस्तेमाल करने के लिए डिवाइस से जुड़ी शर्तें पूरी करने वाले Android डिवाइस, iPhone या iPad पर Chromecast with Google TV, Chromecast और Chromecast Ultra को सेटअप किया जा सकता है.
रिज़ोल्यूशन
Chromecasts तेज़ इंटरनेट कनेक्शन पर Netflix को हाई डेफ़िनिशन में स्ट्रीम कर सकते हैं. साथ ही, ये Netflix को अपनी अधिकतम सपोर्टेड रिज़ोल्यूशन में प्ले करेंगे.
सबटाइटल और ऑडियो
Chromecasts सबटाइटल, अल्टरनेट ऑडियो (डबिंग, दूसरी भाषाएं) को सपोर्ट करते हैं. अगर 5.1 सराउंड साउंड उपलब्ध है, तो ये इसे भी सपोर्ट करते हैं. Chromecast Ultra और Chromecast with Google TV चुनिंदा टाइटल को Dolby Atmos ऑडियो के साथ स्ट्रीम कर सकते हैं.
| | |
| | सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड |
| | सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड, Dolby Atmos |
Chromecast with Google TV (HD) | | सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड, Dolby Atmos |
Chromecast with Google TV (4K) | | सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड, Dolby Atmos |
Chromecast के चुनिंदा मॉडल्स पर Netflix Ultra HD में उपलब्ध है. Ultra HD में स्ट्रीम करने के लिए, आपको इनकी ज़रूरी होगी:
Netflix से स्ट्रीम होने वाले Ultra HD कॉन्टेंट को सपोर्ट करने वाला टीवी, जो आपके Chromecast से HDMI पोर्ट के ज़रिए जुड़ा है. यह पोर्ट HDCP 2.2 या उसके बाद वाले को वर्ज़न (आमतौर पर HDMI 1 पोर्ट) को सपोर्ट करता है.
Ultra HD में स्ट्रीम करने वाला प्लान. आप netflix.com/ChangePlan पर जाकर अपना मौजूदा प्लान देख सकते हैं.
15 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा की स्पीड वाला स्थिर इंटरनेट कनेक्शन.
स्ट्रीमिंग क्वालिटी ऑटो या हाई पर सेट हो.
ये Chromecast मॉडल Netflix को Ultra HD में सपोर्ट करते हैं:
चुनिंदा Chromecast डिवाइस पर Netflix Dolby Vision और HDR में उपलब्ध है. Dolby Vision या HDR में स्ट्रीम करने के लिए, आपको इनकी ज़रूरी होगी:
HDR में स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करने वाला Netflix प्लान.
HDR को सपोर्ट करने वाला स्ट्रीमिंग डिवाइस.
आपके डिवाइस से HDMI पोर्ट के ज़रिए जुड़े Dolby Vision, HDR10 या HDR10+ को सपोर्ट करने वाला स्मार्ट टीवी. साथ ही, HDMI पोर्ट को HDCP 2.2 या उसके बाद के वर्ज़न (आमतौर पर HDMI 1 पोर्ट) को सपोर्ट करना भी ज़रूरी है).
15 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा की स्पीड वाला स्थिर इंटरनेट कनेक्शन.
प्लेबैक सेटिग्स हाई पर सेट हो.
ये Chromecast डिवाइस Netflix को HDR में सपोर्ट करते हैं: