Netflix पर लाइव ईवेंट: WWE रेसलिंग के साथ और भी बहुत कुछ

Netflix के सभी प्लान में लाइव ईवेंट शामिल हैं, ताकि आप उसी समय वह देख सकें जिसकी चर्चा हर तरफ़ हो रही है! Netflix पर लाइव स्ट्रीम होने वाले स्पोर्ट्स, कॉमेडी स्टैंड-अप, अवॉर्ड शो और अन्य खास ईवेंट्स का लुत्फ़ उठाएं. लाइव स्ट्रीम के दौरान आप लाइव ईवेंट को कभी भी रीवाइंड, पॉज़ या शुरुआत से प्ले कर सकते हैं. साथ ही, जब चाहें सीधे लाइव पर भी जा सकते हैं और इसे बाद में भी देख या डाउनलोड कर सकते हैं.

ध्यान दें: कुछ ईवेंट, लाइवस्ट्रीम के बाद सीमित-समय तक ही देखने और डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

आप ज़्यादातर नए डिवाइस पर लाइव देख सकते हैं, जिनमें शामिल हैं

  • स्मार्ट टीवी

  • स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर्स

  • Android फ़ोन और टैबलेट

  • iPhone और iPad

  • Mac और Windows कंप्यूटर

  • गेम कंसोल

लाइव देखने के लिए पक्का करें कि आपके डिवाइस पर Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न है. अगर आपका डिवाइस लाइव ईवेंट देखने को सपोर्ट नहीं करता है, तो अन्य टाइटल की तरह आप उन्हें बाद में कभी भी देख सकते हैं.

हमारे सभी प्लान में लाइव ईवेंट, स्पेशल ईवेंट या अन्य नए फ़ीचर्स के बीच कमर्शियल ब्रेक शामिल हो सकते हैं. वे टीवी शो और फ़िल्में जो लाइव नहीं हैं, ऐड-फ़्री प्लान में उनमें कमर्शियल ब्रेक नहीं चलेंगे, लेकिन उनमें दूसरी तरह का कमर्शियल कॉन्टेंट चलाया जा सकता है.

लाइव ईवेंट खत्म होने के बाद, ऐड-फ़्री प्लान वाले कॉन्टेंट में से कमर्शियल ब्रेक हटा दिए जाएंगे.

ध्यान दें: ऐड फ़्री प्लान के कुछ मामलों में, लाइव ईवेंट के बाद कुछ समय तक ऐड दिख सकते हैं, लेकिन उन्हें फ़ास्ट फ़ॉर्वर्ड किया जा सकता है.

आने वाले ईवेंट:

  • WWE

    ध्यान दें: WWE लाइव ईवेंट सभी देशों में उपलब्ध नहीं हैं.

    • WWE Raw पैसिफ़िक टाइम के अनुसार हर हफ़्ते सोमवार को शाम 5:00 बजे

    • WWE NXT पैसिफ़िक टाइम के अनुसार हर हफ़्ते मंगलवार को शाम 5:00 बजे

    • WWE SmackDown पैसिफ़िक टाइम के अनुसार हर हफ़्ते शुक्रवार को शाम 5:00 बजे

    • WWE Premium Live Events (प्रीमियम लाइव ईवेंट)

      • WWE Backlash लाइव ईवेंट 10 मई, 2025 को पैसिफ़िक टाइम के अनुसार शाम को 4:00 बजे

      • WWE NXT Battleground 2025 लाइव ईवेंट 25 मई, 2025 को पैसिफ़िक टाइम के अनुसार शाम को 5:00 बजे

      • अन्य प्रीमियम लाइव ईवेंट की घोषणा की जाएगी

    • लाइव स्ट्रीम की उपलब्ध भाषाएं: अरबी, अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, हिंदी, इंडोनीशियन (बहासा), पुर्तगाली (ब्राज़ील), स्पेनिश (कैस्टिलियन), स्पेनिश (लैटिन अमेरिका); अंग्रेज़ी के क्लोज़्ड कैप्शन के साथ

  • Netflix Tudum 2025 लाइव ईवेंट 31 मई, 2025 को पैसिफ़िक टाइम के अनुसार शाम को 5:00 बजे

    • लाइव स्ट्रीम की उपलब्ध भाषाएं: अंग्रेज़ी, कोरियन, पुर्तगाली (ब्राज़ील), स्पैनिश (लैटिन अमेरिका); अंग्रेज़ी के क्लोज़्ड कैप्शन के साथ

  • Katie Taylor vs. Amanda Serrano 3 11 जुलाई, 2025 को लाइव होगा (समय की घोषणा की जाएगी)

हाल के लाइव ईवेंट:

लाइव ईवेंट या एपिसोड उपलब्ध होने पर नोटिफ़िकेशन पाने के लिए, मुझे याद दिलाएं फ़ीचर इस्तेमाल करें. रिमांइडर सेट करने का फ़ायदा यह है कि जब टाइटल लाइव देखने के लिए उपलब्ध होगा, तब वह आपके डिवाइस के मेरी लिस्ट सेक्शन में भी दिखाई देगा. लाइव देखने के लिए या लाइव स्ट्रीम के बाद भी आप टाइटल ढूंढ सकते हैं.

हो सकता है कि हर लाइव ईवेंट में लाइवस्ट्रीम के दौरान ऑडियो और सबटाइटल कुछ भाषाओं में ही उपलब्ध हों. ईवेंट लाइव के बाद, Netflix पर अन्य टाइटल की तरह ही, ऑडियो और सबटाइटल की अन्य भाषाएं भी उपलब्ध हो जाएंगी (आमतौर पर लाइव स्ट्रीम के कुछ दिन बाद).

ज़्यादातर नए डिवाइस इसे सपोर्ट करते हैं.

  • अगर आपको यह मेसेज दिखता है कि ऐप को अपडेट करना ज़रूरी है, तब आप ये भी जांच सकते हैं कि आपका ऑपरेटिंग सिस्टम अप-टू-डेट है या नहीं.

  • अगर आपको यह मेसेज मिलता है कि आपका डिवाइस लाइवस्ट्रीमिंग को सपोर्ट नहीं करता है, तब आपको लाइव देखने के लिए दूसरे डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा.

  • लाइव देखते समय मोबाइल डिवाइस या Chrome ब्राउज़र से कॉन्टेंट को कास्ट या मिरर नहीं किया जा सकता. फिर भी आप अपने सपोर्टेड मोबाइल डिवाइस या Chrome ब्राउज़र पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं.

पक्का करें कि टीवी से कनेक्ट होने वाले टीवी, गेम कंसोल और स्ट्रीमिंग प्लेयर
डिवाइस अपडेट हैं. अगर आपको अपने डिवाइस का सिस्टम सॉफ़्टवेयर अपडेट करना नहीं आता है, तो अपना ओनर मैन्युअल देखें या मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.

Android फ़ोन और टैबलेट
इनके लिए Android 7 या इसके बाद का वर्ज़न और Google Play Store से इंस्टॉल किया गया Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न होना ज़रूरी है. अपने Android डिवाइस पर Netflix ऐप को अपडेट करने का तरीका देखें.

iPhone और iPad
इनके लिए iOS/iPadOS 17 या इसके बाद का वर्ज़न और App Store से इंस्टॉल किया गया Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न होना ज़रूरी है. अपना iPhone या iPad अपडेट करने का तरीका जानें.

कंप्यूटर
आप Windows 10 या इसके बाद के वर्ज़न वाले कंप्यूटर पर अपने ब्राउज़र या Netflix ऐप के ज़रिए हमारे कॉन्टेंट का लुत्फ़ उठा सकते हैं. आप Netflix सपोर्टेड ब्राउज़र और सिस्टम की शर्तें आर्टिकल देखकर जान सकते हैं कि आपके ब्राउज़र का वर्ज़न लेटेस्ट है या नहीं.


सपोर्टेड नहीं है:

  • Chromecast का 1ला - 3रा जनरेशन और Ultra (हालांकि, Chromecast with Google TV वाले मॉडल सपोर्टेड हैं)

  • PlayStation 3 गेम कंसोल

ऊपर बताए गए डिवाइस के अलावा भी कुछ डिवाइस ऐसे हो सकते हैं, जो लाइव स्ट्रीम को सपोर्ट नहीं करते हैं. ऐसा आमतौर पर इसलिए होता है, क्योंकि उस डिवाइस पर Netflix ऐप या सॉफ़्टवेयर को ऐसे वर्ज़न पर अपडेट नहीं किया जा सकता जो लाइवस्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता हो या अब ऐक्टिवली सपोर्ट नहीं कर रहा है.

अगर लाइव ईवेंट देखने के लिए आपके पास कोई सपोर्टेड डिवाइस नहीं है, तो आमतौर पर वे कुछ दिन बाद Netflix पर अन्य टाइटल्स की तरह देखने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. तब तक आपको मेसेज दिखाई देगा कि आपका डिवाइस लाइवस्ट्रीमिंग को सपोर्ट नहीं करता है.

ध्यान दें:अगर आपकी प्रोफ़ाइल भाषा की सेटिंग्स, लाइव ईवेंट की मूल भाषा से अलग है, तो टाइटल हमेशा लाइव स्ट्रीम के बाद उपलब्ध नहीं होगा. जब सबटाइटल्स पूरे हो जाएंगे और आपकी पसंदीदा भाषा में देखने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे, तब आप देख पाएंगे.

अगर आपको लाइव देखने में समस्या आ रही है, तो वह विकल्प चुनें जो आपकी समस्या से सबसे अच्छी तरह मैच करता हो.

अगर आपको इनमें से कोई एरर मेसेज मिलता है, तो मदद के लिए उससे संबंधित आर्टिकल पर जाएं:

अगर आपको कोई दूसरा एरर मेसेज या एरर कोड दिख रहा है, तो हमारे सहायता केंद्र में ठीक उसी मेसेज या कोड से जुड़ा आर्टिकल खोजें और उसके स्टेप्स फ़ॉलो करें.

अगर आपकी समस्या से जुड़ा कोई आर्टिकल नहीं मिल रहा है, तो और मदद पाने के लिए हमसे संपर्क करें.

अगर आप लाइव देखने में किसी और समस्या का सामना कर रहे हैं, तो ये ऑप्शंस सामान्य समस्याओं को ठीक करने में मदद कर सकते हैं. हर स्टेप के बाद, Netflix दोबारा चालू करें.

  • अपने डिवाइस को 15 सेकंड बंद करके दोबारा चालू करें.

  • अपना होम नेटवर्क रीस्टार्ट करें.

अगर इन स्टेप्स से आपकी समस्या ठीक नहीं होती है या आप लाइव नहीं देख पाते, तो हमारे सहायता केंद्र में समस्या खोजें, जिसमें इसके लिए बेहतर तरीके मिल सकते हैं.

अगर आपकी समस्या से जुड़ा कोई आर्टिकल नहीं मिल रहा है, तो और मदद पाने के लिए हमसे संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल

OSZAR »