प्रोफ़ाइल पर लॉक आइकॉन
जिन प्रोफ़ाइल को खोलने के लिए PIN की ज़रूरत होती है, उन पर लॉक का आइकॉन दिखाई देता है.
अपने अकाउंट के किसी खास प्रोफ़ाइल का ऐक्सेस सीमित करने के लिए, आप उसे प्रोफ़ाइल लॉक PIN से सुरक्षित कर सकते हैं. प्रोफ़ाइल चुनने वाले पेज पर, PIN से सुरक्षित किए गए प्रोफ़ाइल के ऊपर लॉक का आइकॉन बनकर आएगा जिसे खोलने के लिए 4 अंकों के PIN की ज़रूरत पड़ेगी.
Netflix पर पैरेंटल कंट्रोल्स के बारे में ज़्यादा जानें या कोई प्रोफ़ाइल PIN जोड़ने या हटाने का तरीका जानें.