Netflix मेसेज दिखाता है, 'माफ़ करें, हमें इस ईमेल ऐड्रेस वाला अकाउंट नहीं मिला.'

अगर आपको अपने मौजूदा अकाउंट में साइन इन करते समय यह एरर दिखाई दे:

माफ़ करें, हमें इस ईमेल ऐड्रेस वाला अकाउंट नहीं मिला. कृपया फिर से कोशिश करें या नया अकाउंट बनाएं.

ये स्टेप फ़ॉलो करें:

  1. netflix.com/loginhelp पर जाएं.

  2. मुझे अपना ईमेल ऐड्रेस या फ़ोन नंबर याद नहीं है चुनें और फ़ॉर्म भरें.

  3. अकाउंट ढूंढें चुनें.

अगर आपकी बिलिंग किसी दूसरी कंपनी के ज़रिए हुई है या आपको Netflix किसी पैकेज के साथ मिला है, तो सहायता केंद्र में सर्विस प्रोवाइडर का नाम खोजें. अपने मामले से जुड़ा बिलिंग आर्टिकल खोलें और "मुझे Netflix में साइन इन करने में समस्या आ रही है" सेक्शन पर जाएं.

अगर आप अब भी साइन इन नहीं कर पा रहे हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करें.

OSZAR »

मिलते-जुलते आर्टिकल

OSZAR »