प्रोफ़ाइल ट्रांसफ़र
प्रोफ़ाइल ट्रांसफ़र फ़ीचर के ज़रिए Netflix के मेंबर और उनका अकाउंट इस्तेमाल करने वाले लोग किसी प्रोफ़ाइल को नए या मौजूदा अकाउंट में ट्रांसफ़र कर सकते हैं – जिसमें Netflix के सुझाव, देखने की हिस्ट्री, मेरी लिस्ट, गेम सेव, सेटिंग्स के साथ ही और भी जानकारियां शामिल हैं.
आपके अकाउंट में प्रोफ़ाइल ट्रांसफ़र फ़ीचर शामिल है. अगर आप अपने अकाउंट में प्रोफ़ाइल ट्रांसफ़र फ़ीचर को चालू नहीं करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए निर्देश फ़ॉलो करके इसे बंद कर सकते हैं.
किसी प्रोफ़ाइल को ट्रांसफ़र करने के लिए ज़रूरी है कि:
उसका अकाउंट ऐक्टिव हो
बच्चों की प्रोफ़ाइल नहीं है
वह PIN से सुरक्षित नहीं हो (अगर PIN लगा है, तो पहले, उसे हटाएं और फिर ट्रांसफ़र करें)
उसके साथ कोई प्रोफ़ाइल ईमेल ऐड्रेस अटैच न हो